एसएमसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
आरंग– राज्य शासन एवम विकास खंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा,संकुल प्रभारी रवि शर्मा के निर्देशन में संकुल स्तरीय दो दिवसीय एसएमसी प्रशिक्षण संकुल केंद्र खमतराई में सम्पन्न हुआ, प्रथम दिवस पर मास्टर ट्रेनर संकुल समन्वयक हरीश दीवान एवम शिक्षक पुनेश्वर साहू ने शेष्ठ पालक्त्व की आवश्यकता, आखर अंजोर कार्यक्रम,शेष्ठ पालक्त्व का महत्व एवम एस एम सी की भूमिका,एवम द्वितीय दिवस प्रशिक्षण की शुरुवात कर एस एम सी को किस प्रकार जागरूक किया जाए तथा विद्यालय में एस एम सी की आवश्यकता, महत्व,भूमिका एवम गठन पर व्यापक चर्चा एवम जानकारी दी गई विभिन्न मुद्दों पर किस प्रकार समाधान खोजा जाए।
एसएमसी गठन एवं कार्यवाही
अच्छी शिक्षा के लिए पालको का समुचित सहयोग क्यो नहीं मिल पाना, शाला प्रबंधन समिति का शिक्षा गुणवत्ता सुधार में भूमिका,मासिक त्रैमासिक बैठक का एजेंडा, दस्तावेजीकरण, एस डी पी एक वर्षीय एवम तीन वर्षीय प्लान का निर्माण, कमजोर बच्चो के लिए उपचारात्मक शिक्षा , प्रधान पाठकों में नेतृत्व क्षमता का विकास, बच्चों के सीखने के लिए माहौल तैयार करना आदि पर सामूहिक चर्चा हुई साथ ही स्कूल स्तर पर एसएमसी प्रशिक्षण के लिए पूरी तैयारी एवं सफल बनाने का निर्णय लिया गया ।
इस अवसर पर प्रधान पाठक नरसिंग दास मानिकपुरी,लक्षण लहरी,कृष्णकांत साहू,रामनारायण कन्नौजे,तारावती बंजारे,कृष्णा चंद्राकर, नीता कन्नौजे,नंदनी देव ,कौशिल्या दीवान,प्रभा जलछत्री, भूषण जलछत्री, कमल सिंह राठौर, आलोक धुर्व,भोलाराम निषाद ,राजेश साहू ,तारकेश्वर डड़सेना आदि सहित संकुल के प्रधान पाठक सहित शिक्षको की उपस्थिति रही ।