छत्तीसगढ़
कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर छत्तीसगढ़ के मशहूर पर्यटन स्थल मैनपाट में जमी बर्फ की चादर
अंबिकापुर। कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर छत्तीसगढ़ के मशहूर पर्यटन स्थल मैनपाट में पाला पड़ गया है. यहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के करीब पहुंच गया है. रविवार की सुबह रोपाखर और मैनपाट के अन्य इलाकों में खेतों बर्फ जैसी सफेद चादर बिछी नजर आई.
मौसम साफ होने के बाद सरगुजिया तेवर से ठंड के तेवर से लोग कांप रहे हैं. मौसम विभाग ने चक्रवात का असर समाप्त होते ही कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना पहले ही जता दी थी और पूर्वानुमान भी सही था.
तापमान में लगातार गिरावट के बीच मैनपाट क्षेत्र में इस सीजन में पहली बार पाला पड़ा है. यहां आज सुबह पाला जैसी बर्फ नजर आई. लोग इसका खूब लुत्फ उठाते नजर आए. आज रविवार है, इसलिए आज मैनपाट में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ेगी.