तिल्दा -नेवरा स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक की मांग को लेकर संजीवनी रक्त दाता संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
तिल्दा -नेवरा: देश के वीर सपूत सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर संजीवनी रक्त दाता संघ ने ब्लड बैंक की मांग शासन से किया है । रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां ब्लड की अभाव के चलते जरूरत मंद लोग असमय काल के ग्रास बन जा रहे हैं जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक की अतिआवश्यकता को महसूस करा रही है । गौरतलब हो कि तिल्दा -नेवरा स्वास्थ्य केंद्र जहां पर तिल्दा नेवरा परिक्षेत्र के आलावा समीप के मरीज भी बहुतायत में इलाज के वास्ते भर्ती होते हैं इनमें से कुछ ऐसे प्रकरण भी होते हैं
जो ब्लड की असुविधा के चलते असमय मौत का शिकार हो जाते हैं । ब्लड की अब्यवस्था का हवाला देकर अधिकतर गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रिफर कर दिया जाता है ,इसी बीच कुछ ऐसे गंभीर प्रकरण के मरीज होते हैं जोअसमय मौत से पराजय हो जाता है ,इस परिस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा -नेवरा जो अभी तक ब्लड बैंक की सुविधा की दरकार है । वहां पर ब्लड बैंक की अति आवश्यकता की सहज ही आभास हो रहा है । तिल्दा -नेवरा नगर के संजीवनी रक्त दाता संघ जो वर्षों से जरूरत मंदो को रक्तदान कर उनकी जीवन बचाने में लगे हुए हैं ।
यह संस्था जो धार्मिक , सामाजिक रचनात्मक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है ,हाल ही में जरूरतमंद यात्रियों के सुविधा हेतु यह संस्था दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को स्ट्रेचर भेट किया है वहीं सूभाषचंद्र बोस के जयंती के अवसर पर शासन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा -नेवरा मे ब्लड बैंक की अपेक्षा करते हुए मांग किया किया है इस मामले पर संजीवनी रक्त दाता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान के नेतृत्व में क्षेत्रिय विधायक प्रमोद शर्मा के वास्ते अजय तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया है । विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से दुरभाष पर चर्चा हुई है , तिल्दा-नेवरा स्वास्थ्य केंद्र को जल्द ही ब्लड बैंक की सौगात मिलेगी। विधायक कार्यालय एवं बी एम ओ को संजीवनी रक्त दाता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान, मुकेश शर्मा, पवन बघेल , विजय वर्मा ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा ।