छत्तीसगढ़
सरकार की अल्टीमेटम का नहीं दिखा असर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का प्रदर्शन जारी…..
रायपुर :- 48 घंटे का अल्टीमेटम देने के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को बूढ़ातालाब धरना स्थल में अल्टीमेटम के नोटिस की कॉपी जलाकर प्रदर्शन करेंगे. वहीं 20 फरवरी को रैली निकालकर सीएम हाउस का घेराव करेंगे. राजधानी में संयुक्त मंच की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने 6 सूत्रीय मांगो को लेकर मोर्चा खोला है. एक लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धरने पर बैठी हैं. उनकी मांग है कि सहायिका को कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाएग, सुपरवाइजर पद पर शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लें, कार्यकर्ताओं को प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के रूप में दर्जा दिए जाए. मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी किया जाए और सेवा वृद्धि के बाद 5 लाख रुपए एकमुश्त दिया जाए