एजुकेशन
बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की तैयारी पूरी ,1 मार्च से सीजी बोर्ड की परीक्षा होगी अयोजित…
रायपुर। बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की तैयारी पूरी हो गई है। 1 मार्च से सीजी बोर्ड की परीक्षा अयोजित होगी। इसको लेकर प्रदेशभर में 2408 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहीं 10वीं के छात्र 3 लाख 33 हजार छात्र शामिल. होंगे. 12 वीं में 3 लाख 28 हजार छात्र शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि, परीक्षा शुरू होने से कई जिलों में पहले ही लाउडस्पीकर पर रोक लगा दिया गया। कई तरह के निर्देश भी दिये गये है।
परीक्षा के लिए सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक का समय तय किया गया है छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचना पड़ेगा. परीक्षा में चीटिंग को रोकने के लिए जिला और राज्य स्तर पर उड़न दस्ते बनाए गए हैं इसके अलावा कई संवेदनशील केंद्रों को भी चिन्हित कर कार्ययोजना बनाई गई है.