
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को आने वाले दिनों में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल में मेरामण्डली-हिन्दोल रोड सेक्शन के तहत मेरामण्डली स्टेशन को तीसरी और चौथी रेलवे लाइन से जोड़ने का कार्य शुरू होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए 15 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संचालित और गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे के इस फैसले से छत्तीसगढ़ के यात्रियों की यात्रा योजनाओं पर असर पड़ना तय है।
रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनें-
रेलवे ने इस अवधि के दौरान कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। प्रभावित ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:
जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस (20814): 19 अप्रैल 2025 को जोधपुर से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस (20813): 16 अप्रैल 2025 को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस (12145): 13 अप्रैल 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस (12146): 15 अप्रैल 2025 को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस (12993): 18 अप्रैल 2025 को गांधीधाम से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस (12994): 21 अप्रैल 2025 को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
इंदौर-पुरी एक्सप्रेस (20917): 15 और 22 अप्रैल 2025 को इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
पुरी-इंदौर एक्सप्रेस (20918): 17 और 24 अप्रैल 2025 को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें-
यह ब्लॉक छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों को प्रभावित करेगा, जो जोधपुर, पुरी, इंदौर, गांधीधाम और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ती हैं। अप्रैल का महीना गर्मी की छुट्टियों का समय होता है, जब लोग यात्रा की योजना बनाते हैं। ऐसे में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था ढूंढने में परेशानी होगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर लें।