कठिया गांव में दर्दनाक हादसे में 9 की मौत, डिप्टी सीएम का बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के कठिया गांव में देर रात तेज रफ्तार पिकअप के खड़े ट्रक में जा घुसने से महिला और बच्चे समेत 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक, सिमगा के गांव तिरैया में छटी कार्यक्रम का आयोजन था। कार्यक्रम में शामिल होने 35 लोग पिकअप में सवार होकर सिमगा गए थे। लौटते वक्त देर रात करीब 2 बजे खड़ी ट्रक से तेज रफ़्तार पिकअप जा टकराया।
वहीं बेमेतरा में हुए सड़क हादसे पर उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बेमेतरा हादसे में 9 लोगों की मृत्यु हुई है। सभी घायल रायपुर के एम्स और नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती हैं। घायलों और उनके परिवारजनों से चर्चा हुई है. मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि जनजागरण की जरूरत है। ड्राइवर को समझाने की जरूरत है। गांव में इस तरह की गाड़ियां आम है। बातचीत और जनजागरण से रास्ता निकलेगा. हादसे में परिवारजनों के लिए सहायता राशि की मदद पर उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री के ध्यान में सारा विषय है. आगे जरूर उन्हें सहायता मिलेगी।
सुकमा की मुठभेड़ पर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- बातचीत का रास्ता अपनाया जाए. नक्सलियों को समझना होगा कि बंदूक से अस्पताल, स्कूल नहीं बनते। जल, जंगल, जमीन उनका है वे कहते हैं तो चर्चा कर फाइनल कर लें। ऐसे ही पहल की जा सकती है। वे वीडियो कॉल पर ही बात कर लें. नक्सलियों के लिए पुनर्वास की अच्छी नीति हम लेकर आएंगे, उसकी घोषणा जल्द होगी, जो भी मुख्यधारा से जुड़ना चाहे उनका स्वागत हैं।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के छत्तीसगढ़ दौरे पर विजय शर्मा ने कहा कि स्टार प्रचारक जरूर आएंगे. हमारे तरफ से भी अनवरत आ रहे हैं। हम लोगों ने प्रारंभ से लेकर इसे जारी रखा है. कांग्रेस अभी नींद से जागे होंगे।
पूर्व सीएम के प्रचार अभियान पर डिप्टी सीएम ने कहा, कांग्रेस ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में पहले भी चुनाव लड़ा था और हार गए थे. बहुत से उनके चुनाव के वादे पूरे नहीं हुए थे। बहुत अपराधिक कृत्य सामने आए थे. इसलिए जनता ने उन्हें नाकारा था।