जशपुर
आंगनबाड़ी सहायिका पर गिरी गाज, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण बर्खास्त…
जशपुर। जनपद पंचायत सीईओ कुनकुरी ने विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कलिबा के आंगनबाड़ी केन्द्र घण्डूटोली के सहायिका श्रद्धा खेस्स को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण बर्खास्त कर दिया है। बाल विकास सेवा परियोजना कुनकुरी और जनपद पंचायत कुनकुरी के स्थायी समिति की बैठक में अनुमोदित किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ शासन महिला व बाल विकास विभाग में निहित प्रावधान के तहत् सहायिका श्रध्दा खेस्स को कार्य में लगातार गंभीर लापरवाही की वजह से पद से बर्खास्त किया गया।