
आरंग। सनराईज इंग्लिश मीडियम स्कूल सकरी (कोरासी)का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुआ।जिसमें शुभम कुमार देवांगन ने कक्षा पाँचवीं में टाॅप करते हुए 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं सुयश कुमार देवांगन ने कक्षा पीपी2 में 98.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।ये दोनों विद्यार्थी शिक्षक सोहन देवांगन के पुत्र है।वही क्लास नर्सरी में काव्यांश पीपी1 में लवन्या और लोकिता प्रथम ,पीपी2 में हर्षित साहू फर्स्ट सुयश कुमार देवांगन सेकण्ड,क्लास पहली में प्रिंस कुमार प्रथम, दूसरी में झरना,क्लास तीसरी में कबीर ,क्लास चौथी में करिश्मा साहू,पाँचवीं में शुभम कुमार देवांगन प्रथम,छठवीं में दीपशिखा,सातवीं में मानसी और शौर्य ,आठवीं में धनेन्द्र ने अपने अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं।