छत्तीसगढ़ में 9 प्रकरणों में 36 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर, दो जिलों के पीड़ित परिवार को मिलेगी राशि
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंध विभाग ने प्रदेश के गरियाबंद और कोरिया जिले में प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। 9 प्रकरणों में कुल 36 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मंजूरी दी गई है।
इनमें कोरिया जिले की खड़गवां तहसील के ग्राम बेलहरा की प्रमिला साहू की मृत्यु अकाशीय बिजली के गिरने से हो गई थी। ग्राम मेंड्रा के शिवम की मृत्यु पानी में डूबने से हुई थी। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार से तहसील भरतपुर के ग्राम बरहोरी के कमलेश की मृत्यु सर्पदंश से, तहसील बैकुंठपुर के ग्राम मुरमा की मोहरमती बाई, ग्राम चंपाझर की बेंधकुंवर, ग्राम रनई के रघुवंश, ग्राम हरार्टोला की शांतिबाई और ग्राम कुडेली की लालो कुमारी की मृत्यु पानी में डूबने से हुई थी। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।