छत्तीसगढ़

छ.ग. झेरिया (विश्वकर्मा) लोहार समाज के पदाधिकारियों के पुनर्गठन एवं सामाजिक बैठक हुआ संपन्न

आरंग। छ.ग. झेरिया (विश्वकर्मा) लोहार समाज के पदाधिकारियों के पुनर्गठन 29 दिसंबर को नया रायपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न जिलों से आये सामाजिक पदाधिकारी का चयन प्रदेश स्तर के पुनर्गठन में हुआ।

जिसमे समाज के प्रमुख लोगो को समाज की नई जिम्मेदारी दी गई है जिसमे प्रमुख रूप से संरक्षक आर. के विश्वकर्मा भिलाई नगर, दुर्ग, श्री ईश्वर विश्वकर्मा ग्राम-सिलघट, धमतरी, श्री रेवाराम विश्वकर्मा ग्राम खुर्सीपार, राजनान्दगांव, श्री खेमूराम विश्वकर्मा ग्राम- अमोदी (समोदा), रायपुर, श्री गजपाल विश्वकर्मा ग्राम-भरारी, बिलासपुर, श्री श्याम सुन्दर विश्वकर्मा ग्राम-रामतरा, बालोद, श्री संतू विश्वकर्मा ग्राम-तुमगांव, महासमुन्द, श्री धनुष विश्वकर्मा ग्राम-लावर, दामाखेड़ा, बलोदाबाजार, प्रदेश अध्यक्ष श्री लोचन विश्वकर्मा ग्राम-सनौद, पुरूर, बालोद कार्यकारणी अध्यक्ष श्री पुनाराम विश्वकर्मा ग्राम-बैरागी भेंड्री, राजनान्दगांव प्रदेश प्रभारी श्री धनीराम विश्वकर्मा ग्राम छटेरा (सरोना), रायपुर -प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोविन्द विश्वकर्मा ग्राम-कठिया (खरोरा), रायपुर, श्री गजानंद विश्वकर्मा रामनगर, भिलाई, दुर्ग श्री मेहतरू विश्वकर्मा चिंगराज पारा, बिलासपुर, श्री खम्हन विश्वकर्मा तिल्दा, रायपुर, श्री बहल विश्वकर्मा ग्राम-नादल, बेमेतरा, श्री रमेश विश्वकर्मा जांजगीर महासचिव श्री भोजराम विश्वकर्मा ग्राम-सड्डू, रायपुर, सहसचिव- श्री राधेलाल विश्वकर्मा ग्राम पुर्रामटोला, राजनान्दगांव, श्री सुरेश विश्वकर्मा ग्राम-तुलसी (बाराडेरा), रायपुर, चेतन विश्वकर्मा ग्राम कंवर, बालोद, श्री परमेश्वर विश्वकर्मा महासमुन्द
कोषाध्यक्ष श्री मुकरू विश्वकर्मा मरोदा, सेक्टर 6 दुर्ग, महामंत्री श्री बाबुलाल विश्वकर्मा छुईखदान (खैरागढ़), राजनान्दगांव श्री बलीराम विश्वकर्मा ग्राम-पेड़पार, बालोद, श्री सोहन विश्वकर्मा कोरबा नगर, कोरबा, श्री डोरीलाल विश्वकर्मा ग्राम-किरारी, जांजगीर-चांपा श्री रामअवतार विश्वकर्मा ग्राम-कुण्डा कवर्धा,
संगठन मंत्री श्री रामा विश्वकर्मा रामनगर, भिलाई, दुर्ग, श्री तुलाराम विश्वकर्मा ग्राम भोथली, बालोद, श्री सुखराम विश्वकर्मा ग्राम बिलासपुर, श्री श्याम सुन्दर विश्वकर्मा ग्राम-अमेठी, धमतरी
प्रचार मंत्री श्री चुम्मन विश्वकर्मा भिलाई नगर, दुर्ग, श्री सुर्यकांत विश्वकर्मा ग्राम सकरी, बिलासपुर, श्री नीरज विश्वकर्मा ग्राम •तुमान, कोरबा, श्री शेषनारायण विश्वकर्मा ग्राम-राखी, धमतरी, प्रचार मंत्री श्री तुलसा विश्वकर्मा ग्राम कारीमाटी, कवर्धा, प्रचार मंत्री प्रदेश प्रवक्ता श्री हेमलाल विश्वकर्मा ग्राम मोहदीपाठ, बालोद, श्री रामप्यारे विश्वकर्मा ग्राम अमलीडीह, धमतरी, श्री शेखर विश्वकर्मा ग्राम-गठुला, राजनान्दगांव, मिडिया प्रभारी श्री भानू विश्वकर्मा ग्राम-रांवा, धमतरी सदस्य – श्री ईतवारी विश्वकर्मा ग्राम परसवानी, कोरबा, श्री दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा ग्राम-बेमचा, महासमुन्द श्री मनोज विश्वकर्मा ग्राम-गोढ़ी, रायपुर, श्री रामकुमार विश्वकर्मा ग्राम ढांक, महासमुन्द श्री आनन्द विश्वकर्मा ग्राम-पचपेड़ी, धमतरी, श्री अनिल विश्वकर्मा ग्राम शक्ति, जांजगीर-चांपा ।

उपरोक्त कार्यक्रम के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ उसके पश्चात सभा समाप्ति की घोषणा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button