फार्म हाउस में चोरी करने वाला दो आरोपी गिरफतार
रायपुर। राजधानी राखी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कुहेरा के जयप्रकाश टहिलयानी के फार्म हाउस से चोरी करने वाले शातिर चोर सहित खरीदार को गिरफ्तार करने मेें सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान जब्त किया है।
बता दें कि प्रार्थी मानक बिरबल टण्डन ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कुहेरा स्थित जय प्रकाश टहिलयानी के फार्म हाउस में चैकीदार का काम करता है। कल प्रार्थी जब फार्म हाउस पहुंचा तो देखा कि फार्म हाउस में एक आटो एवं दोपहिया वाहन के साथ दो व्यक्ति वहीं खड़े थे तथा आटो में कूलर, पंखा, कुर्सी, पलंग में रखा हुआ था। इसी दौरान प्रार्थी को देखकर दोपहिया वााहन में एक व्यक्ति फरार हो गया तथा दूसरे व्यक्ति से पूछने पर उसके द्वारा
अपना नाम उदेश्याम बामनकर तथा स्वयं को आटो चालक होने के साथ-साथ बताया कि फार्म हाउस से 14 नग पाईप, लोहे का चैन, चैन फूल्ली, एक एगल एवं पुरानी सब मर्सियल पंप को चोरी कर पालौद स्थित कबाड़ी वाले के पास जाकर बेचना बताया। जिस पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी उदेश्याम वामनकार से विस्तृत पूछताछ कर प्रकरण में शामिल क्रेता आरोपी इमरान खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की कूलर, पंखा, कुर्सी, पलंग व आॅटो जब्त किया है।