खपरी में पानी टंकी का जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने किया शिलान्यास
क्षेत्र में काफी लंबे समय के बाद मंत्री मिलने से विकास की गंगा बह रहे है डॉ. शिवकुमार डहरिया जी के निर्देश और अनुशंसा से विधानसभा में लगातार छोटी- बड़ी विकास कार्य का निर्माण लगातार देखने को मिल रहे है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि ग्रामीणों के लिए और खास कर महिलाओ को पानी के काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था, पानी टंकी निर्माण कार्य का जो पहल हुवा है, उसे ग्रामीणों के मन गदगद हो गया है,खुशी की लहर है।
शिलान्यास के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि और क्षेत्रीय जनपद सदस्य प्रतिनिधि-पिंटू कुर्रे, ग्राम सरपंच-दिनेश कोसरिया, पंच-हेमंत गिलहरे, राजू कोशले(सामाजिक कार्यकर्ता)सत्तू बंजारे, मोहित चेलक, नवीन गिलहरे, बृजेश बारले, पंच-रूखमणी, सुखु बारले, मनीष देवांगन आदि लोग उपस्थित थे।



