छत्तीसगढ़

लोधी पारा नेताजी चौक में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ आरंग इकाई की बैठक हुई सम्पन्न

आरंग। बुधवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक लोधी पारा नेताजी चौक आरंग में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ आरंग इकाई की महत्वपूर्ण बैठक व नव वर्ष मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर कर्मचारी हितों के लिए चर्चा कर रणनीति बनाई गई इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष राकेश साहू ने कामरेड स्वर्गीय नरेंद्र सिंह चंद्राकर के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे जीवन भर कर्मचारी भाई जैसे कोटवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मजदूर आदि सभी के लिए संघर्ष करते रहे इसलिए उन्हें कर्मचारी जगत में मसीहा एवं छत्तीसगढ़ के बघवा के नाम से जाना जाता है वही संरक्षक सीएल साहू ने कहा कि कामरेड नरेंद्र सिंह चंद्राकर की आदमकद मूर्ति कर्मचारी भवन रायपुर मैं स्थापित कर उनकी जयंती मनाई जाएगी और इसके लिए सभी तहसील ब्लाक इकाई से ₹20000 की सहयोग राशि अपेक्षित है उन्होंने इस संगठन को सभी के हितों की रक्षा करने वाला बताया, जिला अध्यक्ष सुखी राम धृतलहरे  ने अपने वक्तव्य में कहां की रायपुर जिले में संचालित होने जा रहे उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय खोलने का संघ स्वागत करता है किंतु इसके लिए हिंदी माध्यम के स्कूल बंद न किए जाएं अपितु नया सेटअप और नई बिल्डिंग लाया जाए ताकि विद्यार्थी एवं शिक्षक साथियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े अगर किसी जगह भवन का अभाव है तो वहां 2 पाली में विद्यालय लगाया जा सकता है, बैठक में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में अपने विचार रखे वही बैठक में प्रांतीय महासचिव प्रकाश शुक्ला, प्रांतीय सचिव महेश शर्मा, पेंशन संघ संयुक्त सचिव मिलन राय यादव एवं किसान नेता अवध राम साहू अनुकंपा नियुक्ति संघर्ष समिति से भूपेंद्र साहू एवं ब्लॉक अध्यक्ष संजय क्लाइव आदि सभी ने नव वर्ष की बधाई दी ।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद पनका ने सहायक शिक्षक अरविंद वैष्णव को सहायक शिक्षक प्रकोष्ठ ब्लॉक शाखा आरंग के अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर बधाई दी ,नव वर्ष मिलन कार्यक्रम में डॉ मनोहर शास्त्री, भारत भूषण वर्मा,स्मिता साहू,लक्ष्मण साहू, रामकुमार सिन्हा,संतोष देवांगन,प्रेम नारायण साहू, पुराणिक साहू,चमन लाल साहू,भीखम चंद देवांगन एवं सहायक शिक्षक नितिन मिश्रा, कुलेश्वर प्रसाद तारक,श्वेता पाल, मनहरण ध्रुव,रितेश ठाकुर,गणेश साहू, ओम प्रकाश साहू सहित ब्लाक के कर्मचारी गनो की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button