
दुर्ग। नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही दुर्ग पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नशीली सिरप और गोलियों का बड़ा जखीरा बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एन्टी क्राइम और सायबर यूनिट दुर्ग की संयुक्त टीम ने मोहन नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस को सूचना मिली थी कि नितेश सिंह (निवासी खुर्सीपार) स्टेशन रोड दुर्ग से नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहा है। इस पर पुलिस ने राजेंद्र प्रसाद चौक दुर्ग में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर नशीली सिरप और प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गईं। पूछताछ में नितेश ने बताया कि उसने यह नशीली दवाइयां देवा भगत फार्मेसी, स्टेशन रोड दुर्ग से खरीदी थी।
फार्मेसी का लाइसेंस होगा रद्द
दूसरे आरोपी की पहचान अजय देवांगन (निवासी शंकर नगर) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की दुकान देवा भगत फार्मेसी का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशीली दवाइयों की अवैध तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है।