छत्तीसगढ़
राजधानी में तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर में मिली शिकायत,11 दुकानों को निगम ने किया सील
रायपुर। नगर निगम रायपुर के जोन 6 के मोरेश्वर राव गदे्र वार्ड में संतोषी नगर मस्जिद के पास गुरुवार को तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर लगाया गया।
नवजीवन सोसायटी के रहवासियों ने शिविर में महापौर एजाज ढेबर से मुलाकात की। नवजीवन सोसायटी आवासीय क्षेत्र में 11 दुकानें संचालित कर व्यवसायिक उपयोग करने की शिकायत की गई। इस पर जोन 6 के जोन कमिश्नर हेमंत शर्मा को मंच से महापौर ढेबर ने तत्काल टीम भेजकर आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक उपयोग पर रोक लगाने निर्देश दिए।
महापौर के निर्देश पर जोन कमिश्नर के नेतृत्व व नगर निवेश उपअभियंता संस्कार शर्मा की उपस्थिति में नियम विपरीत संचालित 11 व्यवसायिक दुकानों को ताला लगाकर सीलबंद किया गया।



