छत्तीसगढ़

डुमहा में सड़क, नाली, रंगमंच के लिए 61 लाख का सौगात: जनपदअध्यक्ष खिलेश देवांगन

आरंग। अब तक पंचायत में एक साथ बड़ी काम की सौगात मंत्री शिव डहरिया के अनुशंसा से मिली।

विधानसभा के अंतिम छोर के गांव ग्राम-डुमहा में सड़क, नाली, स्ट्रीक लाईट, रंगमंच, आहता, सार्वजनिक शौचालय, कूड़ा दान, जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण अलग-अलग 21 कार्यो का 61 लाख के लगता से निर्माण कार्य का भूमिपूजन जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन के हाथों किया गया।

विकास का दौर हरसंभव क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, ग्रामीण अंचल में अब तक कि बड़ी काम माना जा रहा है।

लोग मूलभूत आवश्यकता, छोटे-छोटे काम को मांग करते रहते है, वैसे ही ग्राम- डुमहा के बहुत-छोटे-छोटे काम की मांग लंम्बे समय से हो रही थी, क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने लोगो आवश्यकता को देखते हुवे एक साथ 21 काम की स्वीकृत कराये है।

खिलेश देवांगन अध्यक्ष-जनपद पंचायत आरंग ने कहा कि ग्रामीणों के मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुवे, तत्काल पहल में गौण खनिज, अनुसूचित विभाग प्राधिकरण, स्वच्छ भारत, आदर्श ग्राम, इन सभी मद से स्वीकृत किया गया है।

विकाशखण्ड से ग्राम-डुमहा 40 किलोमीटर दूर होने कारण, आमजनता का संपर्क ब्लाक मुख्यालय बहुत कम रहती है, साथ ही शासन की कई योजनाऐं की जानकारी में विलब हो जाती है, ऐसे परिस्थितियों में क्षेत्रीय जनपद सदस्य और जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने सार्थक पहल किया गया।

भूमिपूजन के कार्यक्रम में अतिथि कोमल साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आरंग, डुमेंद्र साहू-उपाध्यक्ष प्रतिनिधि-जनपद पंचायत आरंग, पोषण साहू-सरपंच व ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस आरंग प्रमुख रूप से क्रांति असेन ध्रुव, लक्ष्मण दीवान, नरेंद्र राम, संजय चतुर्वेदी, शिवकुमार ठाकुर, गैंदालाल धुरंधर, उषा ठाकुर, महेन्द ठाकुर, टेमिन प्रितकुमार धुरंधर, रजनी, पूना खन्ना, अशोक ठाकुर, रवि मानिकपुरी, मनीष देवांगन, संतराम धुरंधर, सुरुलाल मांझी, गणेश धुरंधर, रामजी बेलदार, निकेराम बांधे, हीरालाल चतुर्वेदी, चिंताराम धुरंधर, आदिलोग उपस्थित थे।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button