पूर्व मुख्यमंत्री और पत्नी ने लगाया कोरोना का टीका, कहा – हमने एक प्रक्रिया पूरी की
रायपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनकी धर्मपत्नी वीणा सिंह ने रायपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज सफलता पूर्वक लगवाया। इस दौरान डॉ. रमन सिंह ने कहा – ये बेहद अच्छा दिन है और हम दोनों ने एक प्रक्रिया को पूरी की है। सिस्टर ने बेहद ही सावधानी पूर्व हमें वैक्सीन लगाया और अभी तक की स्थिति कोई भी इसका दुष्प्रभाव हमें समझ नहीं आ रहा है।

डॉ. सिंह ने 50 से अधिक उम्र वालों को भी वैक्सीन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के आग्रह किया, खासकर उन लोगों को जो इस उम्र को पार करने के बाद किसी बीमारी से ग्रसित है, उन्हें यह विशेष तौर पर लेना चाहिए। डॉ. रमन सिंह ने टीकाकरण में हुई देरी को लेकर कहा कि अपने दौरे की वजह से टीकाकरण में देरी हुई। डॉ. सिंह ने को-वैक्सीन को लेकर किये गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “जो न समझ है, उनके बारे में कहने की मैं जरुरत नहीं समझता”।

बता दें प्रदेश में 16 जनवरी से टीकाकरण का कार्य जारी है, सबसे पहले प्रदेश के फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना की वैक्सीन दी गई थी, इसके बाद पुलिसकर्मियों के लिए वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया गया था। वर्तमान में जो वैक्सीन की प्रक्रिया चल रही है, उसमें 50 की उम्र पार करने वालों को डोज दिया जा रहा है। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि 50 की उम्र के अंदर वालों की वैक्सीन की डोज दी जाएगी।



