
CG Crime: पत्नी से अवैध संबंध के शक में उपसरपंच प्रतिनिधि की हत्या, कुल्हाड़ी से सिर और गले पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन चाकूबाजी हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहा है। ऐसा ही एक मामला राजधानी से लगे पचेड़ा गांव से सामने आया है, जहां उपसरपंच प्रतिनिधि की हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना विधानसभा थाना क्षेत्र का है। जहां अवैध संबंध के शक में उपसरपंच प्रतिनिधि की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी सिर और गले में कुल्हाड़ी से हमला किया है। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान पवन कुमार मराठे के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।