नेशनल/इंटरनेशनल

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलता है जबरदस्त ब्याज, मोटा रिटर्न के साथ देंगी टैक्स बेनिफिट्स

पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड कई लोगों की पसंदीदा स्कीम्स में से एक है. इस स्कीम में आपको 7.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज भी दिया जाता है. ये स्कीम 15 साल बाद मैच्योर होती है. इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में न्यूनतम 500 और अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना जमा किए जा सकते हैं. इस स्कीम को EEE कैटेगरी में रखा जाता है, जिसके कारण इस स्कीम में निवेश से आपको रिटर्न, मैच्योरिटी, टैक्स पर भी बेनिफिट मिलता है.

सुकन्या समृद्धि योजना
अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल के अंदर है तो आप उसके नाम से सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आपको 8.2 फीसदी तक का ब्याज मिलता है. इसमें सालाना 260 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक आप जमा कर सकते हैं. 15 साल तक पैसा जमा किए जाते हैं तो बेटी के 21 साल के होने पर ब्याज समेत पूरी निवेश की रकम लौटा दी जाती है. इसमें निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट, तीनों पर टैक्स छूट मिलती है.

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
इसे पोस्ट ऑफिस एफडी भी कहा जाता है. आप इसमें निवेश करके टैक्स बचा सकते हैं. इसके लिए आपको 5 साल की एफडी में निवेश करना होगा. 5 साल की एफडी पर टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं. पोस्ट ऑफिस एफडी में 5 साल तक 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है. इसमें 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स कटौती का दावा करने की इजाजत नहीं मिलती है.

सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम
ये स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. इस स्कीम में सीनियर सिटीजन 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं और टैक्स सेव भी कर सकते हैं. इसमें आप 1 हजार रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम 30 लाख रुपए तक इन्वेस्ट भी कर सकते हैं. इस स्कीम पर ब्याज 8.2 प्रतिशत तक मिलता है. इसमें भी आप सालाना 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर 80C के तहत टैक्स छूट को क्लेम कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button