बिलासपुर में आपदा बनी अवसर, नहीं थमी कालाबाजारी
बिलासपुर। जिले में लाकडाउन शुरू होने के पहले दिन मंगलवार को भी बाजारों में भीड़ कम नहीं हुई। इस दौरान राशन लेने के लिए दुकानों में भीड़ नजर आ रही थी। वहीं सब्जी बाजार भी थी। व्यापारियों के लिए आपदा का यह समय अवसर बन गया और जरूरत के सामान की कीमतों में महंगाई छाई रही।
फल, आलू-प्याज समेत सब्जियां भी महंगी हो गई थी। लाकडाउन से पहले हर कोई एक माह के लिए राशन समेटने में जुटे रहे। दरअसल कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखकर आशंका है कि लाकडाउन लंबा चल सकता है। यही वजह है कि पिछले दो दिन से लोग राशन सहित अन्य जरूरत की सामग्री इकठ्ठा करने में जुटे रहे।
बाजार व दुकानों में भीड़ बढ़ते ही कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। सब्जी व्यापारी खरीदारी करने के लिए सुबह छह बजे से ही मंडी पहुंचने लगे थे। दुकानें व बाजार बंद होने का फायदा हर वर्ग के व्यापारी उठाते नजर आए। खरीदारों की भीड़ देख कर अचानक से कीमतें बढ़ा दी गईं। आलू-प्याज के साथ ही सब्जियांे की कीमतों में जबरदस्त उछाल आ गई।
सड़कों पर वाहनों की कतार
बाजारों की भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था कि त्योहारी खरीदारी हो रही है। राशन दुकानों में भी खरीदारी करने पहुंचे लोग शारीरिक दूरी को दरकिनार कर किसी तरह राशन जुटाने की मशक्कत करते रहे। मंगलवार को दोपहर से ही सड़कों में जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। बृहस्पतिबाजार में वाहनों का रेला लगा रहा।
शनिचरी बाजार, सदरबाजार, बुधवारी बाजार में भी यही हाल रहा। इस दौरान सड़कों में जाम की स्थिति बनी रही। दोपहर से लेकर देर शाम तक जगह-जगह चौक-चौराहों में वाहनों की भीड़ के चलते रुक-रुककर जाम लगता रहा।