छत्तीसगढ़

लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को संसदीय सचिव ने बांटे राशन सामान

महासमुंद। कोरोना वायरस की महामारी से उपजे हालात से निपटने के लिए संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर लगातार जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर हरसंभव सहयोग कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज बुधवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की मौजूदगी में शहर के वार्ड 11 में जरूरतमंदों को राशन सामान वितरित किया।
कोरोना संक्रमण को रोकने लाॅकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों व गरीब वर्ग के लोगों की आर्थिक हालत बिगड़ रही है। इसी ध्यान में रखते हुए आज बुधवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर व नगरपालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर शहर वार्ड 11 के दलदली रोड के मुहल्ले में पहुंचे। जहां जरूरतमंद करीब सौ परिवारों को राशन सामान बांटे गए। राहत पैकेट में आटा, दाल, आलू, प्याज, तेल, हल्दी, मिर्च, सोया बड़ी, साबुन आदि सामाग्री का वितरण किया गया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकटकाल के इस विषम परिस्थितियों में शासन-प्रशासन जरूरतमंदों के साथ है। जरूरतमंद लोगों को लाॅकडाउन के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका पूरा ख्याल रखने का प्रयास किया जा रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों में ऐेसे जरूरतमंदों की सूची तैयार कर उन्हें राशन मुहैया कराई जा रही है। इसी कड़ी में आज बुधवार को शहर के वार्ड 11 में अंतिम छोर में बसे लोगों को राशन सामाग्री उपलब्ध कराई गई। इस दौरान प्रमुख रूप से सभापति संदीप घोष, रिंकु चंद्राकर, आकाश चंद्राकर, यादराम चंद्राकर सहित नगरपालिका के विजय श्रीवास्तव, दुर्गेश कुंजेरकर मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button