भटभेरा में कोविड-19 की रोकथाम हेतु निगरानी समिति कर दिया गया ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर
सिमगा। सरपंच बेदिन रामकुमार साहू की अध्यक्षता में कोरोना नियमों के पालन करते हुए अति आवश्यक बैठक आयोजित किया गया, जिसमे सरपंच द्वारा प्रस्ताव रखा गया की आज कोरोना की दस्तक घर घर में हो गया है।
जिसे जागरूकता और टीकाकरण से ही रोका जा सकता है, इसके लिए ग्राम में स्थित 12 वार्ड के लिए अलग अलग नोडल अधिकारी नियुक्त कर सघन रूप से सभी बड़े छोटे का तापमान और ऑक्सीजन लेवल लेकर कोविड प्रभावित को चिन्हांकित कर इलाज कराने की जरूरत है।
उपस्थित सदस्यों और नागरिकों द्वारा गहन चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किया गया की वार्ड वार टीम बनाकर हर किसी का ऑक्सीजन और तापमान लेकर उसे रजिस्टर में नोट किया जायेगा, सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार साहू ने नारा दिया ” घर घर ट्रैशिंग, टेस्टिंग, बचाव और उपचार कोरोना को भगाएंगे करके दो दो हाथ ” गठित निगरानी समिति को 25 नग ऑक्सिमिटर, 25 नग थर्मामीटर सहित आवश्यक सामग्री दिया गया।
बैठक में उपसरपंच जितेंद्र कुमार निषाद सचिव सरवन कुमार वर्मा डॉक्टर आर के मसीह उमेश कुमार जगत राम साहू कुंती नारंगे ममता राव मीना साहू सकुन धूव सतीबाई ध्रुव कमला राय मितानिन बिशन साहू सविता खरे कविता जयसवाल राजकुमारी संनतन राय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रमशिला खरे सुनीता शर्मा भारती साहू नीमा ध्रुव कलेश्वरी यादव गुलाब वर्मा हनुमंत राव आदि उपस्थित हुए।



