
खरोरा / रवि कुमार तिवारी। आज शाम को खरोरा प्रभारी के के कुशवाहा और थाना टीम की सूझ बुझ भरी कार्यवाही से एक और अवैध शराब कोचीया गिरफ्तार किया गया है जो थाना क्षेत्र खरोरा के अधीन बुडेरा ग्राम से है वर्तमान निवासी पारस किराया भण्डार थाना खरोरा जिला रायपुर का रहवासी है आरोपी का नाम दीपचंद पिता बिसावन देवांगन उम्र 42 वर्ष के पास से 51 पउवा देशी मदिरा मशाला जुमला मात्रा 9लीटर 180मी ली. क़ीमत 5610 रुपया जब्त किया गया और आबकारी एक्ट 34/2 के तहत कार्यवाही की गयी ज्ञात हो की क्षेत्र मे पहले निरंतर अवैध शराब की शिकायत मिलती थी पर ज़ब से नए थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा जी ने खरोरा थाना मे पद ग्रहण किया है निरंतर कार्यवाही हो रही है और अवैध शराब पर लगाम लग गयी है तथा अवैध कारोबारी सदमे मे है यह बहुत ही जनहित का कार्य हो रहा है जिससे ग्रामीण अंचल की महिलाओ के आँखों मे आशा की लहर दौड़ उठी है यदि इसी प्रसासकीय कार्य मे साशन भी अपना नजरिया बदल कर प्रसाशन का सहयोग करे तों निश्चित ही क्षेत्र और प्रदेश की यह समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी और महिलाओ के जीवन मे एक नई खुशहाली का आगाज होगा तथा तथा शासन प्रशासन पर विश्वास बढ़ेगा यह जानकारी हमें थाना मे अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले उप निरिक्षक परशुराम साहू द्वारा प्रदान की गयी है हमारी आवाम दूत की टीम के ओर से पुरे थाना खरोरा टीम को अग्रिम शुभकामनायें दिए।