रायपुर में कोरोना के नियम का उल्लंघन करने पर रिलायंस स्मार्ट बाजार सील
रायपुर। रायपुर नगर निगम अंतर्गत लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वाले दुकान संचालकों के ऊपर निगम और पुलिस प्रशासन का डंडा चला है।
नगर निगम और पुलिस की टीम ने गुरुवार को रिलायंस स्मार्ट बाजार, मुर्गा दुकान, डेयरी दुकान, फल और आलू दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निगम और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।
निगम से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को रायपुर नगर निगम के प्रत्येक जोन की टीमों द्वारा संबंधित जोन कमिश्नर के नेतृत्व में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के मार्गदर्शन में रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के आदेशानुसार, रायपुर जिला में प्रभावशील लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाया जा रहा है।
इस दौरान नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव के निर्देशानुसार सघन अभियान चलाकर विभिन्न दुकानों को लॉकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन करते पाये जाने पर तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही गई है।
नगर निगम जोन नौ की टीम ने जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में लॉकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन किये जाने पर रिलायंस स्मार्ट बाजार को तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्रवाई की।
इसके साथ ही दलदलसिवनी बाजार को निर्धारित समय के बाद खुला पाकर तत्काल बंद करवाया। जोन सात की टीम ने महोबा बाजार कोटा रोड में राजा पोल्ट्री फार्म एवं ब्रायलर हाउस मुर्गा दुकान, तात्यापारा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में जमा भारी भीड़ को हटाने कोरोना प्रोटोकाल नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की।
जोन दो की टीम ने विजय आलू कम्पनी को ताला लगाकर तत्काल सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की। जोन पांच की टीम ने जोन सुन्दर नगर रोड में अभिषेक डेयरी एवं डंगनिया रोड में श्री लक्ष्मी डेयरी को लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं करने पर ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही की। जोन चार की टीम ने गणेशराम नगर मार्ग में नियम को तोड़े जाने पर व्यवसायी घनाराम साहू की दुकान एवं रहेजा फ्रूट दुकान को तत्काल ताला लगाकर सीलबंद किया।