राजधानी में धान उठाव की गति धीमी, कलेक्टर ने 100 राइस मिलर्स को ब्लैक लिस्टेड सम्बन्धी जारी किया नोटिस
रायपुर। जिले के अरवा और उसना मिलर्स की ओर से 2019-20 और 2020-21 के शासकीय धान उठाव की धीमी गति से कलेक्टर नाराज हैं। कलेक्टर ने 100 अरवा राइस मिलर्स को संतोषप्रद जवाब न मिलने की स्थिति में ब्लेक लिस्टेड करने संबंधी नोटिस जारी किया है। साथ ही 14 उसना राइस मिलर्स को भी कस्टम मिलिंग के अंतर्गत शासकीय धान के उठाव में रूचि नहीं लिए जाने के कारण नोटिस जारी किया गया है। रायपुर जिले में 130 अरवा और 68 उसना राइस मिल पंजीकृत है। नियमानुसार पंजीकृत राइस मिलर्स को अपनी वार्षिक मिलिंग क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता का उपयोग शासकीय धान की मिलिंग के लिए करना अनिवार्य है। इन 114 राइस मिलर्स की ओर से क्षमता अनुरूप शासकीय धान की कस्टकम मिलिंग नहीं किए जाने के कारण कलेक्टर रायपुर डॉ.भारतीदासन ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए 114 मिलर्स को छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिका 3(2)] 3(3)] 4(5) एवं 9 का उपयोग करते हुए ब्लेक लिस्टेड करने संबंधी नोटिस जारी किया है। मिलर्स की ओर से समय सीमा में संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर संबंधित राइस मिलर्स को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके आधार पर संबंधित मिलर्स चालू वर्ष व आगामी अवधि में मिलिंग कार्य नहीं कर पाएंगे।