प्रदेश में 12वीं के छात्रों को देनी होगी परीक्षा, ये होगी प्रक्रिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी होगी। शिक्षा सचिव ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें उन्होंने बताया है कि परीक्षा ऑफलाइन मोड पर ही होगी। लेकिन विद्यार्थी परीक्षा अपने घर से दे सकेंगे।
परीक्षार्थियों को निर्धारित केन्द्रों से उनके द्वारा चुने गए विषयों के प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं दिनांक एक जून से दिनांक पांच जून तक वितरित की जाएंगी । परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के बाद उत्तर लिखकर 05 दिन की समय-सीमा में अपने निर्धारित केन्द्र में जमा करेंगे। अर्थात जो छात्र एक जून को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका प्राप्त करता है, उनको छह जून तक उत्तर पुस्तिका जमा करना अनिवार्य होगा।
नोटिफिकेशन में कहा गया है निर्धारित समय पर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने पर छात्र को अनुपस्थित माना जाएगा। उत्तर पुस्तिका प्राप्त कहने और जमा करने के लिए अवकाश के दिनों में भी परीक्षा केन्द्र कार्यालयीन समय तक खुले रहेंगे। परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाएं स्वयं लिखेंगे। उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर छात्र को रोल नं, विषय, विषय कोड, हस्ताक्षर, दिनांक अंकित करना अनिवार्य है।
उत्तर पुस्तिकाएं जमा करते समय छात्र को उपस्थित पत्रक में हस्ताक्षर करना होगा। छात्र द्वारा जितनी उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त की जाएंगी। वे सभी उत्तर पुस्तिकाएं केन्द्र में जमा करानी होंगी। यदि किसी उत्तर पुस्तिका का उपयोग नहीं किया गया है तो कोरी उत्तर पुस्तिका जमा करनी होगी।
परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका निर्धारित परीक्षा केन्द्र में कार्यालयीन समय में स्वयं जमा करेंगे। डाक या पोस्ट से भेजे जाने पर उत्तर पुस्तिकाएं स्वीकार नहीं की जाएगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र से प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिका ले जाते समय एवं जमा करते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर आएंगे और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।