मुरा में मनरेगा के तहत 18 लाख की लागत से नया तालाब निर्माण का हुआ शुभारंभ
तिल्दा। ग्राम पंचायत मुरा में मनरेगा के तहत 18 लाख की लागत से नया तालाब निर्माण कार्य का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि सुजीत कोशले द्वारा किया गया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत मुरा में लगातार मनरेगा कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और मजदूरों को लगातार काम मिलने से बहुत ही उत्साहित है जिसमे आज नया तालाब निर्माण कार्य वार्ड 1से 6 तक काम कर रहे है।
वहीं रोजगार सहायक नन्दकिशोर पाल ने बताया कि प्रतिदिन 250 मजदूर कार्य कर रहे ।
उपरोक्त कार्य की शुरुवात के दौरान मुख्य रूप से सुजीत कोशले सरपंच प्रतिनिधि ,लकेश्वर कोशले ,पंच अश्वनी बांधे , नन्दकिशोर पाल रोजगार सहायक ,मेट कुमार सिंह कोशले ,फागुराम साहू ,जितेंद्र सारथी ,रामप्रसाद विश्वकर्मा ,सनत लहरे , डेलू पाल ,रामलाल साहू ,कमल दास मानिकपुरी कोटवार ,एवं सभी मजदूर ग्रामीण उपस्थित थे।