छत्तीसगढ़

प्रदेश में रायपुर संभाग साहू युवा प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक हुआ सम्पन्न, लिए गए अहम निर्णय

महासमुंद। रायपुर संभाग अंर्तगत आने वाले जिला महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार, नवापारा (ओडीसा) से रायपुर संभाग साहू युवा प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक सम्पन्न हूआ। इस बैठक में अन्य जिला के अलावा महासमुंद जिला से युवा प्रकोष्ठ के समाजिक पदाधिकारीगण भी शामिल हूये। वहीं बैठक में रचनात्मक कार्यों पर जोर देने के साथ संभाग के युवा प्रकोष्ठ द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान 5 जून से शुरू करने का निर्णय लिया गया। वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू व संभाग युवा प्रकोष्ठ रायपुर के अध्यक्ष प्यारेलाल साहू भी शामिल हुये।

वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने सरकार की गौधन योजना को सामाजिक परिप्रेक्ष्य से समझाते हुए कहा कि इस योजना से जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा इन्ही जैविक खाद का उपयोग तिलहन दलहन फसल का उत्पादन के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तेलघानी बोर्ड के गठन से समाज के पैतृक व्यवसाय को पुनः स्थापित किया जाएगा जिससे घर घर मे रोजगार बढ़ेगा। नई युवा पीढ़ी अपने पारम्परिक व्यवसाय से परिचित होंगी

राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू ने रायपुर सम्भाग के अध्यक्ष प्यारेलाल साहू के द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए चलाए सकोरे अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।साथ ही रायपुर सम्भाग युवा प्रकोष्ठ के द्वारा समय-समय पर किए जा रहे हैं रचनात्मक कार्यो की सराहना करते हुए आगे भी रचनात्मक कार्य करते रहने प्रोत्साहित किया।

युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू रायपुर संभाग साहू युवा प्रकोष्ठ ने कहा कि आज वृक्षों की कटाई से जीवन रक्षक वायु पर संकट उत्पन्न हो गया है ऐसा ना हो कि पानी की तरह आने वाले समय में वायु खरीदना पड़ जाए इसलिए वृक्षारोपण की अत्यंत आवश्यकता है उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से संभाग युवा प्रकोष्ठ के द्वारा पूरे संभागीय स्तर पर वृक्षारोपण महा अभियान शुरुआत करने का घोषणा करते हुए संभागीय टीम को सहभागिता का आह्वान किया।

इस वर्चुअल बैठक में रूपसिंग साहू, तारेश साहू, युगल साहू, देवेंद्र साहू, डॉ. दिनेश साहू, ललित साहू, प्रेम साहू, जितेंद्र साहू, नंदू साहू, रविशंकर साहू, अनिल साहू, गोपी साहू, डोमन साहू, सुरेश साहू, रेखराज साहू, प्रकाश साहू, हरीश साहू, प्रेमचंद, प्रफुल्ल साहू, पवन साहू, डॉ.डीपी साहू, डॉ. हरसेवक साहू, डॉ. आर के साहू, द्वारिका साहू,गिरू साहू, युवराज साहू,लकेश्वर साहू, ओम साहू, भीष्म साहू, राजेश साहू, पुरुषोत्तम साहू,दिलीप साहू, प्रदीप साहू रामशरन साहू सैनी समाज के अन्य युवा पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button