छत्तीसगढ़

नशाखोरी ही कांडों के लिए जिम्मेदार,सरकार तुरन्त करे शराब बंदी

आरंग। युवा भाजपा नेता एवं समाजिक विजन राज्य संचालक लिलेश कुमार साहू रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के क्षेत्र पाटन में महिलाओ और बच्चो के लिए असुरक्षित बताया उन्होंने कहा कि पाटन मुख्यमंत्री जी का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद अपराधिक गढ़ बनता जा रहा है।जहां बहन बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में सतनामी समाज की बेटी एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसा संगीन कानून व्यवस्था को दर्शाता है मुख्यमंत्री जी ने शराब का वादा तोड़ कर प्रदेश भर में शराब घर घर पहुंचाने की व्यवस्था की है।जो अपराध का सबसे बड़ा कारण बनते जा रहा है।आज पाटन क्षेत्र के अधिकतर युवा शराब की लत के चपेट में है।जिसके जिम्मेदार प्रदेश के भुपेश सरकार हैं लिलेश साहू ने पाटन क्षेत्र में 9 वर्ष की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कठोर दंड देने का मांग किया है।

मुख्यमंत्री के क्षेत्र में यह पांचवा मामला,अपराधियों के हौसले बुलंद-
मुख्यमंत्री के विधानसभा पाटन के एक गाँव में 9 वर्षीय सतनामी समाज की बच्ची का अपहरण व दुष्कर्म मामला प्रदेश सरकार के मुह पर एक बदनुमा दाग है।युवाओं में बढ़ते नशे और शराबखोरी के चलते ही अपराधियों के हौसले बुलंद है।अपराधियों के मन में पुलिस का भी भय नही होना अनेक संदेहों को जन्म देता है।मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र का मामला होने के कारण यह सरकार के लिए भी प्रश्नचिन्ह लेकर आया है कि जब मुख्यमंत्री का क्षेत्र सुरक्षित नही तो प्रदेश की जनता सुरक्षित कैसे हो सकती है।उक्त बातें भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष डॉ . ममता साहू ने कही।उन्होंने कहा कि ढाई वर्ष में मुख्यमंत्री के क्षेत्र में यह पांचवा मामला है । खुड़मुडा हत्या कांड – मर्रा नाबालिग बलात्कार व गर्भपात कांड – बठेना हत्या व आत्महत्या कांड गुजरा मटिया चाकूबाजी कांड – अब एक और गांव में बच्ची के साथ दुष्कर्म कांड , आखिर प्रदेश किस दिशा में जा रहा है क्या यूँ ही हम गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़ आखिर अपराधियों के हौसले बुलंद क्यों है पुलिस का उनके मन में भय क्यों नही यह सभी विषय सोचनीय व सुधार करने योग्य है जिस पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है । ममता साहू ने कहा कि सरकार को चाहिए कि अब भी वक्त है तत्काल शराब बंदी करे तथा पुलिस प्रशासन की छवि एक ईमानदार छवि बनाये ताकि आमजन के मन मे उनके प्रति सम्मान व अपराधियों के मन मे भय हो ।
फ़ास्ट्रेक कोर्ट में मामला चलाकर 3 माह में फैसला व दोषी को फांसी सहित पीड़ित परिवार को 5 लाख की तत्काल आर्थिक सहायता दी जाय-

युवा संगठन प्रभारी सोनू साहू ने क्षेत्र में पिछले 1 अप्रैल से 30 मई 2021 तक के दर्ज अपराधों की जानकारी लेने से पता चला कि इस क्षेत्र में अवैध शराब बेचना,कच्ची शराब बनाना,अवैध रूप से शराब पीना या पिलाने का कुप्रचलन बढ़ गया है थाना प्रभारी के द्वारा लगातार कारवाही के पश्चात भी कुछ लोग इस कृत्य को छोड़ नही रहे है । सोनू साहू ने सवाल उठाया है कि क्या ऐसे असमाजिक तत्वो को सत्ता पक्ष का राजनीतिक सरंक्षण मिला हुआ है तभी तो कारवाही के पश्चात ये लोग इस काम को बन्द नही करते स्वयं मुख्यमंत्री का विधानसभा होने के पुलिस कार्यवाही का ठोस परिणाम नही निकलने का कारण यही दर्शाता है कि मुख्यमंत्री अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबंदी की वायदा कर उसे पालन नही कर रहे है उसी तरह नशा के अवैध कार्यों को बन्द करने में गम्भीरता नही दिखा रहे है बढ़ते नशे के लत से चोरी,दुष्कर्म जैसे अपराध पाटन क्षेत्र में बढ़ रहे है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button