छत्तीसगढ़
धान का समर्थन मूल्य में मात्र ₹72 वृद्धि नाकाफी: पारसनाथ साहू
आरंग। किसान नेता पारसनाथ साहू ने केंद्र सरकार द्वारा सत्र 2021-22 के लिए धान के समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल ₹72 की वृद्धि की गई है जो ऊंट के मुंह में जीरा है एक तरफ कृषि के लागत में दिनों दिन वृद्धि होती जा रही है।
खाद की रेट रासायनिक दवाई डीजल लेबर चार्ज आसमान छूती जा रही है ऐसे में मात्र किसानों को धान का समर्थन मूल्य अट्ठारह सौ अड़सठ रूपये की जगह 1940 /मिलेगा
ऐसे में प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं के द्वारा बार बार कहते आ रहे हैं कि सन 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी किसानों की आय दोगुनी होने से तो रहा कृषि में खर्च जरूर दोगुनी हो गई।