AICC की राष्ट्रव्यापी कार्ययोजना आउटरीच अभियान प्रारंभ करने को लेकर कार्ययोजना तैयार
महासमुंद। कांग्रेस संगठन महासमुंद प्रभारी कन्हैया अग्रवाल ने AICC की राष्ट्रव्यापी कार्ययोजना आउटरीच अभियान प्रारंभ करने जिला पदाधिकारीयो एवं ब्लॉक अध्यक्षो व प्रकोष्ठ अध्यक्षो की बैठक लेकर कार्ययोजना तैयार किया। कांग्रेस प्रवक्ता निर्मल जैन ने आउटरीच अभियान के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की इस अभियान के माध्यम से पार्टी का उद्देश्य विशेष रूप से उन लोगो को राहत प्रदान करना है जिन्होंने कोविड महामरी के दौरान आवश्यक सेवाओ को चालू रखा तथा कोरोना योद्धा के रूप मे काम कर लोगो को राहत पंहुचाने का काम किया लेकिन उन्हे अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता के रूप मे मान्यता प्राप्त नही है और जो महामरी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। राहत के अलावा कोविड प्रभावित और मृतक परिवार के सदस्यो का डेटा भी एकत्र करना इस अभियान का एक लक्ष्य है जिसके माध्यम से कोविड प्रभावित परिवारो की मांगो की पहचान करने मे भी सहायता मिलेगी ताकी कांग्रेस पार्टी उन मांगो को सरकार के समक्ष उठा सके। आउटरीच प्रोग्राम के तहत इस कार्यक्रम के प्रभारीगण, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष गण, सेक्टर, जोन, एवं बूथ स्तर के कांग्रेसजनो के साथ मिलकर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ने घर-घर पंहुचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का जिम्मा उठाया है। कांग्रेस के इस आउटरीच अभियान का मूल उद्देश्य कोविड 19 के अंतर्गत जिन लोगो ने सहायता पंहुचाया है उनका सम्मान करना व पीडितो के प्रति कांग्रेस पार्टी के द्वारा संवेदना के साथ उनके साथ खडे रहना है एवं सहयोग करना है। प्रवक्ता निर्मल जैन ने बताया की बैठक मे प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री कन्हैया अग्रवाल, जिलाध्यक्ष डाॅ रश्मि चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष गण खिलावन बघेल, ढेलू निषाद, खिलावन साहू, रवि कश्यप, जितेंद्र सिदार, बलराम भोई, करण सिंह दिवान, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष हुलास गिरि गोस्वामी, जिला महमंत्री संजय शर्मा, जिला महामंत्री सुनिल शर्मा, संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे, अनुसूचित जाति महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती ब्रिजेन बंजारे, मिडिया प्रभारी अभय सोनवानी, तारा चन्द्राकर शकुन चन्द्राकर,ऐल्डरमैन गुरमीत चांवला, तुलसी साहू, निर्मल जैन, हर्षित चंद्राकर, इमरान कुरैशी, चंद्रेश साहू आदि मौजूद रहे।