कोरबा में चौंकाने वाली वारदात, चोरों ने किया 800 किलो गोबर पार, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, लेकिन चोर पकड़ से बाहर
कोरबा। प्रदेश में दूसरी बार गोबर चोरी की घटना सामने आई है| इस बार कोरबा जिले के ग्राम धुरेना में 800 किलोग्राम गोबर चोरी हो गया। चोरी गोबर की कुल कीमत 1600 रुपए है। गोठान से गोबर चोरी होने की घटना की रिपोर्ट स्थानीय समिति के अध्यक्ष कमहान सिंह कंवर ने थाने में दर्ज कराई है। यह पूरा मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।
छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना के तहत ₹2 प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी की जाती है। राज्य सरकार की इस योजना की शुरुआत 2020 में हुई थी। इसके बाद गोबर चोरी की दूसरी बड़ी घटना है। पुलिस इस मामले में शिकायत दर्ज कर चोरों की तलाशी में जुट गई है।
गोबर बेचकर एक ने ली गाड़ी, महिला समूह को मिला रोजगार
प्रदेश में गोधन न्याय योजना के तहत गोठान समितियों का गठन किया गया है। समिति को सरकार की ओर से 10 हजार रुपये महीना भुगतान किया जाता है। गोठान समितियों के माध्यम से महिला समूहों को रोजगार प्राप्त हुआ। गोबर निर्मित दीये इस बार दिवाली में भारी मात्रा में बेचे गए। गोबर बेचकर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक युवक ने गाड़ी खरीदने का दावा किया और सीएम बघेल को इस योजना के लिए आभार जताया है। जाहिर होता है कि गोधन न्याय योजना से लोगों को बड़ा रोजगार प्राप्त हुआ है।
दीपका थाना प्रभारी ने कहा कि धुरेना गांव में 800 किलोग्राम गोबर चोरी होने की शिकायत सामने आई है। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है घटना 7 जून के आसपास की है। 15 जून को समिति के अध्यक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी।