छत्तीसगढ़

जांजगीर चाम्पा में अब तक 1.84 लाख क्विटंल गोबर की खरीदी, योजना से स्वसहायता समूहों की सुधरी आर्थिक स्थिति

जांजगीर-चांपा। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में कुल 266 गौठान हैं। जिले में इस योजना से स्व- सहायता समूहों को रोजगार प्राप्त हुआ है। स्व-सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति और पारिवार के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। प्रत्येक माह में दो बार 1 से 15 तारीख तक और 16 से 30 या 31 तारीख तक गोबर विक्रेताओं को भुगतान किया जाता है। पशुपालक किसानों को भी गोबर से नगद आय होने लगी है। किसानों को फसल के लिए गांव में ही जैविक खाद उपलब्ध हो रहा है।

उप संचालक कृषि ने बताया कि योजना का प्रारंभ 20 जुलाई 2020 से किया गया है। 26 जून तक जिले में कुल 1 लाख 84 हजार 842.14 क्विंटल गोबर खरीदी की गई है। इसमें वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन 22,690 क्विंटल हुआ है। इसमें से 10 हजार 112 क्विंटल का विक्रय कर लिया गया है। इसी तरह गौठान में सुपर कम्पोस्ट खाद का उत्पादन 15,524 क्विंटल हुआ है। इसमें से 7,940 क्विंटल विक्रय किया जा चुका है। शेष सुपर कम्पोस्ट का विक्रय कार्य जारी है। जिले में कुल कम्पोस्ट खाद का उत्पादन 38 हजार 214 क्विंटल है जिसमें 18 हजार 52 क्विंटल विक्रय कर लिया गया है। वर्मी कम्पोस्ट विक्रय उपरांत 6 लाख 39 हजार 331 रुपए लाभांश प्राप्त हुआ है। गौठान में स्व-सहायता समूहों की ओर से उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का 273 नमूना गुणवत्ता परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। इसमें 238 नमूना का परीक्षण परिणाम प्राप्त हुआ है। सभी मानक स्तर का है,शेष परिणाम प्रतीक्षित है। मानक स्तर के वर्मी कम्पोस्ट का सहकारी समिति के माध्यम से कृषकों को विक्रय किया जा रहा है।

विकासखंड बलौदा अंतर्गत ग्राम बहेराडीह जो ग्राम पंचायत जाटा का आश्रित ग्राम है। बहेराडीह गौठान में 19 पशुपालकों की ओर से योजना प्रारंभ की तिथि से आज तक 1134.09 क्विंटल गोबर खरीदी की गई है। स्व-सहायता समूह को 1,134.09 क्विंटल गोबर वर्मी कम्पोस्ट खाद के लिए प्रदान किया गया है। इसमें 52.20 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन हुआ है। शेष 300.95 क्विंटल गोबर को सुपर कम्पोस्ट खाद के लिये तैयार किया जा रहा है। इसे कृषकों को बिक्री के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

विकासखंड बलौदा के ग्राम कुलीपोटा गौठान में गोधन न्याय योजना के प्रारंभ तिथि से आज तक 11 पशुपालकों से 413.51 क्विंटल गोबर क्रय किया गया है। वर्मी कम्पोस्ट खाद 61.80 क्विंटल उत्पादन हुआ है। इसमें से 26.70 क्विंटल की बिक्री कर ली गई है, शेष वर्मी कम्पोस्ट खाद की बिक्री जारी है। इसी तरह से सुपर कम्पोस्ट खाद 223.51 क्विंटल तैयार किया जा रहा है, खाद तैयार होने पर कृषकों को बेचा जाएगा।

कृषि विभाग के मैदानी अमलों की ओर से किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। बैठक, जन-चौपाल आदि के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खाद के लाभ जानकारी दी जा रही है। समय-समय पर विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के भ्रमण के दौरान गौठान में वर्मी कम्पोस्ट के फायदे के संबंध में किसानों को समझाइश दी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button