मोहमेला के ग्रामीणों में टीकाकरण को लेकर दिखी भारी उत्साह
आरंग। ग्राम पंचायत मोहमेला विकासखंड आरंग जिला रायपुर के प्राथमिक शाला भवन में सुबह 10:30 बजे टीकाकरण का शुरुआत किया गया जिसमें ग्राम वासियों द्वारा इस टीकाकरण मैं शामिल होकर अपना-अपना टीकाकरण करवाया गया इस टीकाकरण के इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत मोहमेला के सरपंच खेमीचंद साहू, सचिव किशन लाल साहू , करारोपण राजकुमार श्रीवास, एडीओ भूपेंद्र जलछतरी, स्वास्थ्य कर्मचारी मोतीलाल साहू, आर एच ओ देव सिंह मरकाम आर एस ओ ओमकार देवांगन मितानिन सुशीला डहरिया द्रोपति बाई साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फुलेश्वरी डहरिया अंजू कुर्रे लोकेश्वरी सिन्हा पूर्णिमा यादव शिक्षक विजय कुमार साहू एवं ग्राम पंचायत के पंच धनसिंह नेताम गफ्फारउद्दीन खान अंजू यादव सेरूण खान जया ध्रुव केसरी निषाद सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे। इस टीकाकरण में ग्रामवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए जिसमें शाम 5:00 बजे तक 120 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।



