माइनर का मरम्मत और साफ – सफाई नहीं हुआ तो सोनभट्ठा नहीं पहुंचेगा नहर पानी
आरंग। लगभग दो साल पहले लाइनिंग कर पुनरोद्धार किये गये सोनभट्ठा माइनर खस्ताहाल हो चला है । मरम्मत व साफ़ – सफाई के अभाव में चालू खरीफ सत्र में सोनभट्ठा की धान फसल को सिंचाई पानी मिल पाना भी मुश्किल है । जल उपभोक्ता संस्था टेकारी के अधीन आने वाले इस माइनर के अंतिम छोर के ग्राम सोनभट्ठा – बुडेनी तक सिंचाई पानी पहुंचाने प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत व साफ सफाई कराने का आग्रह सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंप किया गया है ।
महानदी मुख्य नहर से निकले करीबन 5 किलोमीटर लंबी इस माइनर का रिमाडलिग व लाइनिंग कार्य दो वर्ष पूर्व बजट प्रावधान पर कराया गया था । इस माइनर से शुरूआती ग्राम खौली का लगभग 300 एकड़ व अंतिम छोर के ग्राम सोनभट्ठा व बुडेनी के तकरीबन 300 एकड़ को खरीफ सिंचाई हेतु पानी मिलता है जिसमें बुडेनी का रकबा नहीं के बराबर है । सोनभट्ठा के ग्रामीणों द्वारा ध्यानाकर्षण कराये जाने पर विभागीय तौर पर महज रस्म अदायगी का काम कराया गया है । इसकी जानकारी मिलने पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा ने सोनभट्ठा से संस्था सदस्य रहे भूषण वर्मा सोनभट्ठा के प्रमुख कान्तू वर्मा , सुरेन्द्र वर्मा व मालीडीह संस्था के अध्यक्ष रहे खौली निवासी हिरेश चंद्राकर आदि के साथ इस माइनर का निरीक्षण किया । निरीक्षण पश्चात महानदी जलाशय परियोजना के मुख्य अभियंता ए के नागरिया , अधीक्षण अभियंता सी पी जैन व जल प्रबंध संभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन अभियंता एस के बर्मन को श्री शर्मा ने ज्ञापन सौंप इस ओर ध्यानाकृष्ट कराया है । ज्ञापन में लिखा गया है कि लाइनिंग दरकने के साथ – साथ कहीं – कहीं टूट गया है और माइनर में मिट्टी का भराव हो गया है । इसके पीछे के कारणों को विभागीय जांच का मसला ठहराते हुये उन्होंने पहली प्राथमिकता खेतों तक सिंचाई पानी पहुंचाने का प्रबंध किया जाना बतलाते हुये अधिकारियों को स्मरण दिलाया है कि इस माइनर से सिंचाई हेतु प्रभावी पानी का प्रवाह तभी होता है जब महानदी मुख्य नहर में 99 किलोमीटर पर स्थायी रुप से 10 . 20 फीट पानी का गेज बनाया जाता है और इसके लिये बुडेनी क्रास रेगुलेटर का उपयोग करना पड़ता है । इस स्थिति के मद्देनजर इस खरीफ सत्र में अबाध सिंचाई पानी पहुंचाने आवश्यक मरम्मत व साफ – सफाई करवाने का आग्रह किया गया है । साथ ही इस संस्था के अधीन आने वाले वितरक शाखा 24 व कठिया आउटलेट की भी साफ सफाई सुचारू रूप से पानी पहुंचवाने करवाने का आग्रह किया गया है ।