
मुंगेली। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 09 फरवरी को दो पालियों में प्रातः 10 से 12 बजे और शाम 03 से 05 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिले में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 3373 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार परीक्षा के लिए निर्धारित केन्द्रों में राज्य लोक सेवा आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारी की गई है।
नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज ने बताया कि परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को समय से आधा घण्टा पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुॅचना होगा। परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। सहायक नोडल अधिकारी रामनाथ गुप्ता ने बताया कि परीक्षार्थी को निर्धारित केंद्र में ही परीक्षा देने की पात्रता होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान प्रमाण पत्र आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेस, वोटर आईडी आदि की मूल प्रति लेकर आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।