जांजगीर चांपा। जिले में के डभरा चंद्रपुर मार्ग पर नाले में तेज बहाव की वजह से बाइक सवार दो युवक बह गए। इसमें से एक व्यक्ति को निकाल लिया गया है, वहीं दूसरे की तलाश जारी है। मौके पर प्रशासनिक टीम पहुँच चुकी है।
चंद्रपुर एसडीओपी बीएस खूंटिया के मुताबिक घटना बीती रात लगभग 11:00 बजे की है जब पल्सर बाइक पर सवार होकर दो भाई उतरा पटेल और सुंदरमणी पटेल नाला पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज बहाव में बाइक का पहिया फिसला और दोनों गिर गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने सुबह 5:00 बजे उतरा पटेल को बाहर निकाला, वहीं दूसरे भाई सुन्दरमणी, जो कि अधिवक्ता है अब तक लापता है।
गौरतलब है कि बीते शाम से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है| छोटे नालों में उफान की स्थिति है। डभरा चंद्रपुर मार्ग पर पुटीडीह नाले में 4 से 5 फीट ऊपर पानी बह रहा है। इसी नाले में सुंदरमणी पटेल नामक एक युवक बह गया है।
बताया जा रहा है कि बाइक में सवार होकर दो लोग सड़क पार कर रहे थे जिस दौरान तेज बहाव की वजह से दोनों नाले में बह गए। एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, वहीं दूसरा युवक सुंदरमणी पटेल जो कि सपोस गांव का निवासी है, उसकी तलाश जारी है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक टीम पहुंच चुकी है।