छत्तीसगढ़

रायपुर का गोलबाजार अब मार्ट बाजार के रूप में होगा विकसित

रायपुर। नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने गुरुवार को नगर निगम के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल के सभाकक्ष में गोलबाजार के व्यापारियों के साथ बैठक की। महापौर ने बैठक में गोलबाजार को स्मार्ट बाजार बनाने और दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक देने के प्रस्ताव को सामान्य सभा की बैठक में बहुमत के आधार पर पारित करने की जानकारी दी। व्यापारियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक, निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, एमआइसी सदस्य जीतेन्द्र अग्रवाल, अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, एल्डरमेन शमशुल हसन नम्मू भाई की उपस्थिति में महापौर ढेबर ने गोलबाजार के व्यापारियों से कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप नगर निगम की सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद अब गोलबाजार के व्यापारियों को दुकानों का मालिकाना हक दिया जाएगा। जिला कलेक्टर सौरभ के निर्देश पर जल्द ही यह काम शुरू किया जाएगा। योजना के अनुसार गोलबाजार के गुबंद का मूल स्वरूप बरकरार रखते हुए रायपुर के सबसे स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करेंगे।

दुकानों के मालिकाना हक मिलने से व्यापारी काफी खुश है।इस निर्णय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डा.शिव कुमार डहरिया, महापौर एजाज ढेबर की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
जल्द करवाएंगे क्रियान्वयन महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि किरायदार से सीधे दुकान का मालिक बनाने का सरकार का निणर््ाय जनहितकारी है। उन्होंने सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह शासन की लोक कल्याणकारी योजना है। इसका जनहितार्थ सर्वोच्च प्राथमिकता से क्रियान्वयन कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button