बनरसी में मुर्गी ,बकरी, वर्मी कंपोस्ट निर्माण से महिला स्व सहायता समूह को मिलेगा रोजगार
आरंग। ग्राम छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना गौठान में मनरेगा योजना से मुर्गी ,बकरी सेड वह , 20 नग वर्मी कंपोस्ट टैंक का नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा से स्वीकृति प्रदान हुआ, जिसका आज भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत प्रतिनिधि मोहन साहू, साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक सरपंच लखन लाल साहू , पंचायत सचिव रोहित साहू, पंचायत परिवार के पंचगण सांता गोविंद साहू ,नीरा हीरा लाल साहू , गंगा गणपत साहू ,ओम प्रकाश साहू ,मोतीम चंद्र कुमार सेन, गोपाल साहू , रूमेचंद मनहरे, कुंती अमरु ढीढी, रामेश्वरी गोपाल पटेल, कुबेर पटेल, ग्रामीण सदस्य संतोष पटेल, पूर्व जनपद सदस्य रेखा रमेश साहू, खिलावन धीवर , खेलू साहू, रोजगार सहायक नेतराम साहू ग्रामीणों के उपस्थिति में भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ जिसमें ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया।




