छत्तीसगढ़

कुसमुंद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

आरंग। नगर पंचायत समोदा के अन्तर्गत शास.प्रा. शाला एवं पूर्व मा.शाला के तत्वावधान में शाला प्रांगण कुसमुंद में स्वाधीनता दिवस मनाया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि नंदकुमार साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा के द्वारा मां सरस्वती, महापुरुषों व तिरंगे झंडे की पूजा आराधना करते हुए ध्वजारोहण कर स्वाधीनता दिवस के संदर्भ पर प्रकाश डाला गया ।

पूर्व सरपंच- श्रीमती सुनीता साहू व पूर्व जनपद सदस्या- श्रीमती वैशालिनी साहू ने भी बधाई संदेश देते हुए अपने विचार रखें । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हीरा निषाद, सातो बाई कुर्रे, सहायिका करमता बाई, पार्वती साहू को कोरोना काल में किए गए कार्यों के फलस्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नंदकुमार साहू- उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा, नेतराम वंशे- सदस्य, श्रीमती वैशालिनी साहू- पूर्व जनपद सदस्या श्रीमती सुनीता साहू- पूर्व सरपंच, तोमन लाल साहू- पूर्व उपसरपंच, चेतन लाल साहू- पूर्व उपसरपंच, पुनीत राम साहू- पंच, भागवत साहू- पंच, गन्नू राम साहू, श्रीमती गैन्दी साहू- एसएमसी अध्यक्षा, श्रीमती सरिता साहू- एसएमसी अध्यक्षा, श्रीमती उषा साहू, भानमति साहू, सिया राम साहू,बाला राम साहू,गुरुचरण साहू,गोकुल साहू ,पूरन साहू,नारायण साहू,संतराम साहू , राधे साहू,रूपलाल साहू ,अशोक साहू ,पुनीत साहू, शिक्षक वृंद – ईश्वर धृतलहरें, विक्रम वर्मा,ढालेन्द्र साहू, कमल नारायण साहू, खोमन साहू, श्रीमती नम्रता साहू, योगेश चंद्राकर, गौरी मानिकपुरी,
जय सोनकर, चंदूलाल साहू, छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button