छत्तीसगढ़

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हमारी सरकार का हमेशा प्रयास : कांग्रेस प्रवक्ता शकुंतला साहू

रायपुर। तीजा-पोरा के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए महिला स्व सहायता समूहों का 12.77 करोड़ रूपए का ऋण माफ किया है । सीएम के इस सौगात को संसदीय सचिव और कांग्रेस प्रवक्ता शकुंतला साहू ने ऐतिहासिक और महिलाओं को सशक्त बनाने वाला बताया है । संसदीय सचिव शकुंंतला साहू ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा से प्रदेश के महिलाओं,बच्चों,विद्यार्थियों,युवाओं के साथ किसानों के बारे में सोचकर ही फैसला लेती है ।

कांग्रेस प्रवक्ता शकुंतला साहू ने कहा कि आज हमारी प्रदेश की महिलाओं को छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री ने सौगात दी है जिसके लिए पूरी प्रदेश की महिलाएं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती है । शकुंतला साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से हमारी महिला बहनों को और अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी । शकुंतला साहू ने कहा कि जिस प्रकार से महिला स्वसहायता समूहों का 12 करोड़ 77 लाख कर्ज मुख्यमंत्री ने माफ किया है उससे प्रदेश की सभी महिलाएं काफी खुश है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button