बिलासपुर के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाक़ात
बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयो ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाक़ात कर जरूरतमंद झुग्गी झोपड़ीवासियों और बेघर लोगों को अटल आवास मुहैया कराने की मांग की।
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिलीप पाटिल ने बताया कि खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन व प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष मो.अमजद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात की गई।
मुख्यमंत्री ने सभी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ ने अहम भूमिका निभाई है।
कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिलीप पाटिल ने बताया कि सीएम ने बेघरबारवासियों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की बात कही। राजीव ग़ांधी ग्रामीण मजदूर न्याय योजना से लोगो को जोड़ने और उनका आवेदन जमा कराने में सहयोग करने की बात सीएम ने कही।
राज्य की जनकल्याण-कारी योजनाओं को आमजनों तक पहुँचाने की अपील की।
इस अवसर पर मो. अमजद प्रदेश अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, दिनेश पटेल प्रदेश संगठन मंत्री, डॉ. चंद्रशेखर खूंटे प्रदेश मीडिया प्रभारी,हरमेंद्र शुक्ला प्रदेश संगठन मंत्री, दिलीप पाटिल जिला अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, आवेस हाशमी प्रदेश महामंत्री ,ईश्वरी पाल , आरिफ अली पिंकी ,तानसेन चौधरी, जावेद अली, मोहसिन मेमन ,पवन वर्मा,लिंगराज पटेल, पुनीत राम चौहान, सरजीत गोंड, अब्दुल गफ्फार, सुभाष राव, अरुण अग्रवाल, राहुल साहू, वाजुद्दीन सिद्दीकी, सत्येंद्र अवस्थी, प्रकाश मानिकपुरी, मनोज श्रीवास, सफर खान, तारामणि चंद्राकर,श्रीमती किरण देवांगन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।