छत्तीसगढ़

ग्रामीण एकता युवा संगठन मंडल के स्थपना दिवस के अवसर में किया गया विविध कार्यक्रमों का आयोजन

आरंग। ग्राम पंचायत बैहार में ग्रामीण एकता युवा संगठन मंडल के द्वारा गणेश चतुर्थी में गणेश जी एवं भगवान विश्वकर्मा जयंती में विश्वकर्मा जी का प्रतिमा स्थपना किया गया। रात्रि में डॉ. दाऊलाल साहू के सुमधुर स्वर एवं मनीराम साहू के तबला के थाप में राम चरित मानस गान कथा अनुष्ठान की प्रस्तुति की गई।

सुबह डीजे पर एक से बढ़कर एक बजता सुमधुर संगीत…, भजनों की प्रस्तुति के बीच थिरकते कदम, जयघोष के बीच झूमते श्रद्धालु। यह नजारा था शनिवार को बैहार की सड़कों का। अवसर था भगवान विश्वकर्मा की जयंती समारोह का। आदि देव, सृष्टिकर्मा, देवशिल्प, ज्ञान विज्ञान के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।

संगठन का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से अच्छी नागरिकता के मूल्यों को विकासित करना, धर्मनिरपेक्ष रूप से सोच और व्यवहार को विकसित करना, युवा कौशल विकास करना और युवाओं को सृजनकारी एवं संगठनात्मक व्यवहार को अपनाने में सहायता करने पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है।

इस अवसर पर ग्राम के बिसेसर यादव,जयसिंग साहू, बिशाल दास मानिकपुरी, दयाल दास घृतलहरे,सुकुल घृतलहरे, नोहरसिंग साहू, त्रिलोकी साहू,तातू राम यादव, पुनीत राम साहू, भगवानी साहू, लखन लाल साहू,शोभाराम साहू आदि वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया

श्रीमती केशरीमोहन साहू सदस्य जिला पंचायत रायपुर ने कहा बुजुर्ग ऐसे वृक्ष के सामान हैं जो हमें छाया देते हैं। इनका सम्मान करना चाहिए और इनके अनुभवों का लाभ लेंना चाहिये।

श्री वतन अंगनाथ चंद्राकर जनपद पंचायत सदस्य आरंग ने ग्रामीण एकता युवा संगठन मंडल के स्थपना दिवस पर गणेश चतुर्थी एवं भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाओं सहित संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

उक्त अवसर में सरपंच श्रीमती गीता साहू ग्राम पंचायत बैहार ग्रामीण एवं एकता युवा संगठन मंडल के सदस्यगण भूपेंद्र साहू,  अवध राम साहू,अश्वनी साहू धीरज साहू, पंच शेखर साहू पंच खम्हण लाल साहू, बलराम साहू ओमसुंदर साहू, नरेंद्र यादव मिथलेश साहू देवेंद्र साहू कोमल साहू रुस्तम बंजारे टिकेश्वर साहू लोकेश यादव निरंजन लोधी रोहित धीवर रवि साहू यशवंत साहू ,टेकराम साहू संजय साहू, विकास मानिकपुरी, पुरुषोत्तम यादव, भिलेश साहू,पुरुषोत्तम साहू, गजेंद्र साहू वासुदेव साहू, पुरन यादव, रघुवर ध्रुव, संतोष दीवाना, धनीराम साहू, हरख लाल साहू, हिमांशु साहू, गोपीचंद साहू,कामता मानिकपुरी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की रूपरेखा अध्यक्ष चंद्रविजय साहू संचालक शब्दशरन साहू, सचिव गोपी राम यादव, उपाध्यक्ष हेमंत कंसारी, कोषाध्यक्ष पवन यादव, एवं सरपंच प्रतिनिधि हेमंत साहू ने तैयार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button