छत्तीसगढ़

ग्राम देवरी में उत्साह के साथ लगवा रहे हैं वैक्सीन

आरंग। ग्राम पंचायत देवरी विकासखंड आरंग जिला रायपुर प्राथमिक शाला भवन में कोविड-19 वायरस के बचाव के लिए रविवार को छठवें चरण के टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया  टीकाकरण पर समय पूर्व 1:30 बजे तक 150 टीकाकरण पूर्ण कर लिया। अभी तक ग्राम के शिविरों एवं बाहर के केंद्रों में कुल 823 ग्रामीणों को टीका लगाकर 87% के आंकड़े को पार कर लिया है,टीकाकरण के लिए ग्रामीणों में उत्साह एवं तत्परता देखने को मिल रहा है।

स्वास्थ्य कर्मचारी श्रीमती कुसुम साहू एएनएम , लीलाधर साहू एवं रविशंकर धीवर आर.एस.ओ.के द्वारा रविवार छुट्टी के दिन भी टीका लगाकर अपने सेवा कर्तव्य को पूर्ण किये इसके लिए सरपंच उषादेवी साहू के द्वारा सभी कर्मचारियों एवं सहयोगी साथियों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किये ।


इस अवसर पर ग्रामीणों को जागरूकता के लिए श्रीमती उषादेवी साहू सरपंच, दिनेश कुमार चंद्राकर उपसरपंच, संतोष कुमार ध्रुव करारोपण अधिकारी, शिवकुमार साहू सचिव, सत्यार्थ प्रकाश साहू सरपंच प्रतिनिधि,दिनेश कुमार निषाद रोजगार सहायक, श्रीमती जानी चंद्राकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,मधु साहू ,लीला ,पुष्पा, फुलेश्वरी मितानिन, जितेंद्र निर्मलकर मनोज कुमार ,टीकम साहू एवं पंच गण के द्वारा विशेष प्रयास किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button