छत्तीसगढ़

यादव ठेठवार समाज मंदिर हसौद परिक्षेत्र का सामाजिक बैठक हुआ संपन्न

आरंग। शुक्रवार को समय दोपहर 12 बजे कृष्ण सदन मंदिर हसौद में रखा गया था बैठक में हमारे मंदिर हसौद पार के पूर्व अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं संरक्षक युवा प्रकोष्ठ परमानंद यादव जी हमारे बीच में यादव ठेठवार समाज प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ का निर्वाचित होकर आए उनका स्वागत सम्मान कार्यक्रम यादव समाज मंदिर हसौद परिक्षेत्र के द्वारा किया गया बैठक में छत्तीसगढ़ यादव समाज के पदाधिकारी गण शोभाराम यादव ,श्याम लाल यादव जी ,जनक यादव जी ,विशाल यादव छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महासभा राजिम परमानंद यादव , संतोष यादव रायपुर राज अध्यक्ष पी आर यादव पूर्व सैनिक,पूर्व अध्यक्ष संतराम यादव,पूर्व अध्यक्ष भागी राम राम यादव, कोषाध्यक्ष द्वारिका यादव , उपाध्यक्ष नोहर यादव ,कुमार यादव,सचिव भगत यादव ,

संरक्षकपुना राम यादव ,सभापति जयराम यादव ,सलाहकार गज्जू यादव सेवा राम यादव, शंकर यादव, न्याय समिति नन्द कुमार यादव, संगठन मंत्री बल्ला यादव, उपकोषाध्यक्ष राजू यादव ,वरिष्ठगण नमित यादव,महेश यादव,भागवत यादव, बिसन यादव, असवन यादव, प्रचारमंत्री सुकालू यादव जन ,युवा प्रकोष्ठ , अध्यक्ष महेश यादव ,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव(नगर पंचायत अध्यक्ष मंदिर हसौद),प्रेम शंकर यदु संरक्षक, सचिव मनीष यादव , सलाहकार सनद यादव, मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव,

उपकोषाध्यक्ष मुकेश यादव,उप सचिव राकेश यादव कार्यकारिणी सदस्यगण धीरेन्द्र यादव,संदीप यादव , टापेश्वर यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुर्गेश्चरी यादव सचिव आरती यादव सभी ने प्रदेश अध्यक्ष परमानन्द यादव जी को नवीन दायित्व की गुलाल, पुष्पमाला, शाल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर बधाई शुभकामनाएं के साथ साथ मंदिर हसौद परिक्षेत्र का गौरव बढ़ाने के लिए सभी ने धन्यवाद भी दिया प्रदेश अध्यक्ष जी ने सभी का आभार वक्त किया और विश्वास दिलाया कि मै इस इस दायित्व संगठन की विस्तार व मजबूती और समाज में बैठे अंतिम पंक्ति के लोगो को जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा कहा बैठक में सर्व यादव समाज के अनेक कार्यविधि व समाज उत्थान के लिए चर्चा किया गया समाज वरिष्ठ, युवा प्रकोष्ठ ,महिला प्रकोष्ठ व सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button