कांकेर। जिले के बड़गांव थाना इलाके में स्थित कोटरी नर्सरी के जंगल ग्राम मण्डागांव में पुलिस ने जुआरियों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है। जंगल में चल रहे जुए पर जब पुलिस ने दबिहषश दी तो भगदड़ मच गई| पुलिस ने भाग-भागकर आठ जुआरियों को पकड़ा।
पुलिस ने मौके से 1,46,440 रुपये, आठ मोबाइल, एक बुलेरो, 09 मोटरसाइकिल, ताश और 02 नायलोन की चटाई जप्त की हैं। जब पुलिस जुआरियों के अड्डे पर रेड करने पहुंची थी तो सभी जुआरी भागने लगे।
कुछ दिन पहले ही डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस अधीक्षकों के साथ क्राइम की समीक्षा बैठक में जुआ-सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने के सख़्त निर्देश दिए थे।