
आरंग । सोमवार को ग्राम पंचायत कुहेरा में कैबिनेट मंत्री डॉ. शिव डहरीया के कार्यो से एवं कांग्रेस पार्टी के रिती नीति से प्रभावित हो कर आजीवन भाजपाई पूरे धीवर समाज के पदाधिकारीयों ने जोहत सिंगसर्वे के नेतृत्व में विजय मारकंडेय कार्य. जोन अध्यक्ष नवा रायपुर, अजीत कोसले अध्यक्ष एनएसयूआई आरंग विधानसभा, छन्नू कोसले सरपंच कयाबांधा के समझ रमाऊ धीवर, डमाऊ धीवर, उदय धीवर, पालक धीवर, मनीष धीवर,संजय धीवर, गुलाब दास धीवर,दानी धीवर एवं ग्राम कुहेरा के समस्त धीवर समाज के पदाधिकारीयों ने कांग्रेस प्रवेश किया।