छत्तीसगढ़

राजधानी में कैट सी.जी. चैप्टर के इस आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, वाईस चेयरमेन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित अनेक व्यापारी नेता शामिल हुए

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन होटल आदित्य जयस्तम्भ चौक, रायपुर में किया गया था।

जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, वाईस चेयरमेन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित अनेक व्यापारी नेता शामिल हुए। सभी जिला ईकाईयों के पदाधिकारियां एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कैट सी.जी. चैप्टर के सदस्यगण तथा व्यापारीगण उपस्थित थे।

कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन होटल आदित्य जयस्तम्भ चौक, रायपुर में किया गया था। सर्वप्रथम अतिथियों को मंच पर उनका स्थान ग्रहण करवाया गया तत्पश्चात् दीप प्रज्जवलन कर सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर सभा को प्रारंभ किया गया।

उन्होनें आगे कहा कि कैट सी. जी. चैप्टर बहुत गर्व अनुभव कर रहा है, आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी. सी. भरतिया जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी, वाइस चेयरमेन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी एवं मिडिया समन्वयक श्रीमती स्मिता ओझा जी हमारे बीच पधारे है,
कैट के वाइस चेयरमेन श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आने वाला समय ई- मार्केट का होने वाला है। लोग आनलाईन शॉपिग करना चाहते है। बाजार कोई जाना नहीं चाहता है। अभी अमेजान फ्लिपकार्ट जैसी आनलाईन के पोर्टल से शॉपिग कर रहे । जो कि विदेशी कम्पनीयां है। कैट ने ई-भारत मार्केट पोर्टल लांच किया है। हम सभी व्यापारियों को इस पोर्टल पर अपनी दुकान खोलने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए। जिससे कि ई-भारत मार्केट पोर्टल विश्व की सबसे बड़ी आनलाईन शॉपिंग पोर्टल बन सके।

कैट के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण खण्डेलवाल ने कहा कि देश में 8 करोड़ व्यापारी हैं, जो लगभग 40 करोड़ लोगों को रोजगार देते है। वर्ष में लगभग 115 लाख करोड का व्यापार करते हैं। जिसमें से देश के लगभग 6 प्रतिशत व्यापारियों को ही बैंक से लोन मिलता है। शेष 94 प्रतिशत व्यापारी अन्य किसी माध्यम से व्यापार के लिए लोन लेता है। उन्होनें आगे कहा कि हमें अपनी व्यापार में डिजीटल तकनीक का उपयोग किया जाना चाहिए जैसे कि फेसबुक एवं व्हाट्सअप आदि। जीएसटी व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या है जीएसटी, व्यापारियों पर लगने वाले सभी क़ानूनों की दोबारा समीक्षा कर क़ानूनों को कम करना, विभिन्न प्रकार के लाइसेन्स के स्थान पर एक लाइसेन्स करना चाहिए।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया ने कहा कि पहले विश्व का 2 तिहाई व्यापार भारत से होता था इसलिए भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। उस जमाने में भारत में निर्मित स्वदेशी वस्तुओं की मांग बहुत अधिक थी। पहले व्यापार व्यापारी के अनुसार होता था लेकिन आज जमाना बदल गया है अब व्यापार ग्राहकों के अनुसार हो रहा हैं। पूरा सिस्टम बदल गया है। उन्होनें आगे महिलाओं को “महिला उद्यमिता“ अभियान के ध्वजवाहक बने और देश में महिलाओं की आर्थिक एवं सामजिक सुरक्षा के सशक्त पैरोकार बने वहीं विदेशी कंपनियों से देश के व्यापार को बचाने के लिए ई कॉमर्स को अपनाने में कोई संकोच न करे और इसमें महिलाओं को अवश्य प्रमुखता दें। महिलाएं घर की जिम्मेदारी भी पूरी करेंगी और व्यापार एवं उद्योग भी चलाएंगी, यह अद्भुत क्षमता केवल महिलाओं में ही है।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने कहा कि कैट सी.जी. चैप्टर प्रदेश में विगत 4 वर्षो से कार्यरत है। इस अल्प समय में ही प्रदेश में लगभग 250 से अधिक व्यापारिक संगठनों ने (कैट) की सदस्यता ग्रहण कर ली है, जिनके माध्यम से प्रदेश के 6 लाख से अधिक व्यापारी एवं उद्योेग संगठन से जुड चुके है। कैट सी.जी. चैप्टर ने विगत 4 वर्षो से छत्तीसगढ राज्य के व्यापारियों हितों में कार्य करती आ रही है। कैट मुख्यालय दिल्ली से निर्देशित व्यापारिक हितों की जानकारी प्रदेश के सभी व्यापारियों को देकर उन्हे जागरूक करती आ रही है।

कैट सी.जी. चैप्टर ने प्रदेश के व्यापारियो संगठन उद्योेग संगठनो के साथ मिलकर राज्य शासन के बीच एक सेतु कार्य करती है, जिसमें व्यापारियों एवं राज्य शासन के बीच सांमज्य बनी रही रहे। कैट सी.जी. चैप्टर ने करोना काल में जरूरतमंदो लोगो राशन, चरणपादुका, मास्क एवं बच्चों को आनलाईन पढ़ाई हेतु मोबाईल का वितरण कर अपने सामाजिक दायित्व को भी पूरा किया है। इस 4 वर्षो मे कैट सी.जी. चैप्टर ने पूरे प्रदेश में अपना एक विशिष्ट पहचान बना लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button