नेशनल/इंटरनेशनल

PM गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि मार्च 2022 तक बढ़ी

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत अगले 4 महीने यानी दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह मुफ्त की अवधि के लिए बढ़ा दी है ।

ज्ञात हो कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का चरण- I और चरण- II क्रमशः अप्रैल से जून, 2020 और जुलाई से नवंबर, 2020 तक चालू था। योजना का चरण- III मई से जून, 2021 तक चालू था। योजना का चरण- IV वर्तमान में जुलाई-नवंबर, 2021 महीनों के लिए चालू है। दिसंबर 2021 से मार्च, 2022 तक चरण V के लिए PMGKAY योजना में रुपये की अनुमानित अतिरिक्त खाद्य सब्सिडी होगी। 53344.52 करोड़ PMGKAY चरण V के लिए खाद्यान्न के मामले में कुल खर्च लगभग 163 LMT होने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button